अन्नकूट पशुआहार प्रोटीन, चिकनाई, नमी, फाइवर, नमक, विटामिन, कैल्शियम आदि की संतुलित मात्रा का निर्धारण करके विशेषज्ञ डॉक्टरों की सहायता से तैयार किया जाता है।
कम्पनी के निदेशक ने अपने उत्पाद के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि “अन्नकूट पशु आहार” का ध्येय किसान व गाय को उत्कृष्ट क्वालिटी का पशु आहार उपलब्ध कराना है। अन्नकूटः तीन इक्का पशु आहार यह संस्था का बेसिक प्रोडक्ट है। मार्केट की डिमाण्ड को देखते हुए कम मूल्य पर यह अच्छे क्वालिटी का आहार अपने किसान भाइयों के लिए तैयार किया जाता है।
अन्नकूट – रेगुलर पशु आहार न्यूनतम मूल्य पर समस्त दुधारू पशुओं को नियमित एवं उच्च कोटि का पशु आहार खिलाने के लिए अन्नकूट का यह रेगुलर आहार तैयारकिया गया है ।
अन्नकूटः संतुलित पशु आहार समस्त दुधारु जानवर के लिए यह संतुलित पशु आहार तैयार किया गया है। इसमें भरपूर पोषण का ध्यान रखा गया है इसके सेवन से पशु स्वस्थ एवं निरोगी रहते है । अन्नकूटः सुपर शक्ति पशु आहार पशु आहार की यह क्वालिटी थोड़ा महंगा है क्योंकि इसमें अनाज दानें की मात्रा सामान्य से ज्यादा प्रयोग की गई है ज्यादा दुधारू गायों को अधिक पोषण युक्त आहार की मात्रा देनी चाहिए जिससे अधिक दुध प्राप्त हो सकें ।
अन्नकूट : डेयरी बाईपास पशु आहार – अन्नकूट का यह सबसे प्रीमियम क्वालिटी है इसें डेयरी पालन व्यवसाय करने वालों के लिए तैयार किया जाता है । इसमें प्रोटिनयुक्त ज्यादा मात्रा में अनाज दानों का मिश्रण है। इसे खिलानें से दूध ज्यादा प्राप्त होता है ।
अब अन्नकूट पशुआहार प्रचार वाहन के द्वारा आपके और भी पासः – पूर्वान्चल की अग्रणी पशुआहार कम्पनी, अन्नकूट पशुआहार ने अपनी ब्राण्ड प्रमोशन गाड़ी लांच की। इस कम्पनी के प्रमोटरों ने उ. प्र. सरकार के सहयोगसे 10 करोड़ रुपये का एम. ओ. यू. साईन किया और अपनी नई फैक्ट्री खलीलाबाद इन्डस्ट्रियल एरिया में लगा रहे हैं। जिसके लिए जमीन खरीदी जा चुकी है।
कम्पनी इस वर्ष के अन्त तक अपना नया उत्पादन प्रारम्भ कर देगी। इसी निमित अपने ब्राण्ड को उ.प्र., बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में फैलाने एवं ग्राहकों के और भी पास पहुंचने के लिए इस गाड़ी को लान्च
Add Comment