About Us

Annkoot Pashu Ahar

हमारी संस्था कबीर ऑयल मिल्स (Cattle Feed Industries) गल्ला, दलहन व तिलहन के क्षेत्र में वर्ष 1991 से कार्यरत है। मनुष्य द्वारा जो अनाज स्वयं के लिए प्रयोग किया जाता है, उसका बचा हुआ हिस्सा पशु आहार पदार्थ होता है। इसलिए सभी पशु आहार उच्च गुणवत्ता वाले मक्का, जौ, रहर खंडा, खली, चोकर, ब्रान गुड आदि से तैयार किये जाते हैं। हमारे जीवन में गाय का बहुत महत्व है इसलिए व्यक्ति को अपने गाय, भैस व पालतू जानवर को भी उच्च गुणवत्ता का पशु आहार खिलाने चाहिये, जिससे की उनके पशु द्वारा प्राप्त दूध भी शुद्ध, बढ़िया, गाढ़ा, टिकाऊ व ज्यादा मात्रा में प्राप्त होता हो। हम क़्वालिटी प्रोडक्ट, उच्च गुणवत्ता का परम्परागत पशु आहार तैयार करते है जो दूध की मात्रा सामान्य से अधिक बढाता है तथा दूध को गाढ़ा मलाईदार व टिकाऊ बनाता है। समस्त दुधारू जानवरो के लिए यह संतुलित पशु आहार तैयार किया गया है। इसमे भरपूर पोषण का ध्यान रखा गया है, इसके सेवन से पशु स्वस्थ एवं निरोगी रहते हैं।

प्राचीन समय में हमारे पशु पालक व ग्वाला सिर्फ भूसा व हरा चारा, चोकर व कही-कही खड़ा दाना का दर्रा खिलाते रहे हैं। परन्तु अब सोच बदलने की जरूरत है क्योकि जलवायु परिस्थितिया पहले की तुलना में बदल चुकी हैं, अब ज्यादा दूध देने वाली नस्ल की गायें आ चुकी हैं, इसलिए उन्हें भोजन भी पौष्टिक प्रोटीनयुक्त चाहिए ताकि उन्हें पोषण प्राप्त हो सके।तभी यह गायें स्वस्थ निरोगी रहते हुए ज्यादा दूध दे सकती हैं। अत: पुरानी पद्दति छोड़कर अब मिश्रित पदार्थ का संतुलित पशु आहार खिलाना आवश्यक है, और आपकी इस आवश्यकता को अन्नकूट पूरा करने के लिए सदैव तत्पर है।

Annkoot Pashu Ahar

बिनौला खली

Annkoot Pashu Ahar

पशु के आहार में देश विदेश समस्त जगहों पर बिनौला खली का विशेष महत्व है! इसको खिलाने से दूध बढ़ता है तथा दूध गाढ़ा होता है! इसकी एक और विशेषता ये है कि भिगोने पर इसकी मात्रा दुगुनी हो जाती है तथा ये दानेदार हो जाता है!

Teen Ikka Pashu Aahaar ( Cattle Feed )

अन्नकूट तीन इक्का पशु आहार

समस्त दुधारू जानवर के लिए यह संतुलित पशु आहार तैयार किया गया है! इसमें भरपूर पोषण का ध्यान रखा गया है, इसके सेवन से पशु स्वस्थ एवं निरोगी रहते हैं!

अन्नकूट रेगुलर 5000 पशु आहार

न्यूनतम मूल्य पर समस्त दुधारू पशुओं को नियमित एवं उच्च कोटि का पशु आहार खिलाने के लिए अन्नकूट का यह रेगुलर आहार तैयार किया गया है!

Regular 5000 Pashuahaar​
Annkoot Pashu Ahar

अन्नकूट – संतुलित पशु आहार

समस्त दुधारू जानवर के लिए यह संतुलित पशु आहार तैयार किया गया है।
इसमें भरपूर पोषण का ध्यान रखा गया है इसके सेवन से पशु स्वश्थ एवं निरोगी रहते है।

अन्नकूट सुपर शक्ति पशु आहार

यह सुपर क्वालिटी पशु आहार है क्योकि इसमे आनाज दाने की मात्रा सामान्य से ज्यादा प्रयोग की गयी है! ज्यादा दुधारू गायों को अधिक पोषणयुक्त आहार की मात्रा देनी चाहिए जिससे अधिक दूध प्राप्त हो सके!

सुपर शक्ति पशुआहार
Dairy Bypass Special cattle feed

अन्नकूट डेयरी बाईपास पशु आहार

अन्नकूट का यह सबसे प्रीमियम क्वालिटी है इसे डेयरी पालन व्यवसाय करने वालों के लिए स्पेशल तैयार किया जाता है! इसमे ज्यादा मात्रा में प्रोटीनयुक्त अनाज दानों का मिश्रण होता है! इसे खिलाने से दूध सामान्य से अधिक मात्रा में प्राप्त होता है!

अन्नकूट पशु आहार

अन्नकूट पशुआहार में प्रोटीन चिकनाई नमी फाइबर, नमक विटामिन, कैल्शियम आदि की संतुलित मात्रा का निर्धारण करके विशेषज्ञ डाक्टरों की सहायता से तैयार किया जाता है, जिससे जानवरों से स्वस्थ व निरोगी रहते हुए सामान्य से अधिक दूध की मात्रा प्राप्त हो सके!

अन्नकूट पशु आहार खिलाने के फायदे

दूध की मात्रा बढाता है!
पशु स्वस्थ व निरोगी रहते है!
दूध को गाढ़ा मलाईदार व टिकाऊ बनाता है!
पशु की हड्डियां मजबूत होती है!

खिलाने की विधि

मिश्रित पशु आहार खिलाना सामान्य प्रक्रिया है, पशु आहार खिलाने से बीस मिनट पूर्व साफ़ पानी में भिगो दे, जिससे अनाज का दलिया उसमे भीग कर नरम हो जाये, प्रारंभ में आधा भूसा / हरा चारा के साथ मिला कर खिलाएं, बाद में सीधे भी खिला सकते हैं! सुबह शाम दिन में दो बार आधा-आधा कर के पशु आहार खिलाएं!

अन्नकूट पशु आहार खिलने की मात्रा

सामान्य दूध के लिए – 2 किलोग्राम प्रतिदिन
अधिक दूध उत्पादन हेतु – 4 किलोग्राम प्रतिदिन

Directors

Annkoot Pashu Ahar
Annkoot Pashu Ahar

G.S Jaiswal

Annkoot Pashu Ahar

Gaurav Jaiswal

Annkoot Pashu Ahar

Vaibhav Jaiswal

Blogs

Annkoot Pashu Ahar